बकाया वसुली, जल के अपव्यय एवं चोरी को रोकने को जल विभाग का अभियान 15 से

ram

बालोतरा। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा बालोतरा शहर में बकाया वसुली, जल के अपव्यय एवं चोरी को रोकने के लिए 15 नवंबर से अभियान चलाया जायेगा।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र मेहता ने बताया कि यह अभियान 15 नवम्बर से एक सप्ताह तक चलाया जायेगा। जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन पर नल अथवा वाल्व नहीं लगे हुए है वे 15 नवम्बर से पूर्व लगाना सुनिश्चित करें। जांच के दौरान पानी का अपव्यय पाये जाने पर उन उपभोक्ताओं पर नियमानुसार विभागीय पेनल्टी एवं जल संबंध विच्छेद की कार्यवाही की जावेगी। जिन उपभोक्ताओं के अवैध जल संबंध किया हुआ है वे अवैध जल संबंध को तुरंत प्रभाव से हटाकर नियमानुसार विभाग में आवेदन कर जल संबंध लेना सुनिश्चित करें। 15 नवम्बर से अभियान के दौरान अवैध जल संबंध पाये जाने पर नियमानुसार पेनल्टी एवं एफआईआर की कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
उन्होंने शहर के सभी वार्ड पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा पानी के अपव्यय एवं चोरी को रोकने में विभाग का सहयोग करें।
उन्होने कहा कि वर्तमान में जारी बिलो को नकद में जमा करवाने की अंतिम भुगतान तिथि 15 नवम्बर 2024 है। किसी कारणवश उपभोक्ता को पानी बिल नहीं मिला है तो वे पचपदरा रोड स्थित कार्यालय से बिल प्राप्त कर सकते है। सभी जल उपभोक्ता अपने पानी बिल शीघ्र जमा करवायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *