सर्दी में भी जल संकटः खैरथल में गंदे पानी की आपूर्ति, सिवाना-किरवारी में बोरिंग सूखे

ram

खैरथल। सर्दी के मौसम में भी शहरी और ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है। खैरथल के वार्ड नंबर 28 और 30 में जहां गंदे पानी की आपूर्ति से लोग परेशान हैं, वहीं सिवाना और किरवारी जैसे गांवों में लोग सर्दी के मौसम में भी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। जल संकट के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लेकिन प्रशासन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा सका है। खैरथल के वार्ड नंबर 28 व 30 के निवासियों ने शिकायत की है कि उनके घरों में बार-बार गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। वहीं, वार्ड नंबर 30 के निवासी राजू, सोनू, वेद प्रकाश और पूरण ने बताया कि पिछले दो वर्षों से पानी की सप्लाई दो दिन में एक बार होती है और उसमें भी अधिकांश बार गंदा पानी आता है। इस समस्या के कारण लोग गंभीर बीमारियों के खतरे का सामना कर रहे हैं। दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में हालात और भी बदतर हैं। सिवाना और किरवारी गांव के लोग पिछले दो वर्षों से सूखे बोरिंग और खाली पड़ी पानी की टंकियों से जूझ रहे हैं। किरवारी के बशीर मोहल्ला निवासी इदरीश, दुली, जगत सिंह, मनोज, बिजेंदर, जग्गा सिंह और कालू ने बताया कि ग्रामीणों को निजी बोरिंग से पानी लाना पड़ता है, जिससे रोजाना विवाद की स्थिति बन रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले कोटकासिम प्रधान ने बशीर मोहल्ला का दौरा किया था। उस दौरान बोरिंग कराने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जल जीवन मिशन योजना के तहत बोरिंग और पाइपलाइन डालने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पानी की समस्या को लेकर सिवाना निवासियों की ओर से एडीएम खैरथल व विधायक दीपचंद खेरिया को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अमित कुमार वार्ड पंच, फकरुद्दीन वकील, रामदयाल, अब्बास खान, कल्लू, शिवलाल, रमेश, साहेबदीन, फजरी, हंसीरा, भरपाई, सुनीता, चंद्रवती, बबीता, निर्मला, जायदा, चंद्रकला, जमीला, समीरी आदि मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि सिवाना और किरवारी में तत्काल बोरिंग और पाइपलाइन की व्यवस्था की जाए। साथ ही खैरथल में गंदे पानी की सप्लाई को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। सबसे ज्यादा असर महिलाओं और बच्चों पर पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *