
रतनगढ़। धोली शक्ति व संपत शक्ति सराफ मंदिर के प्रांगण में श्री संपत्त शक्ति माता प्रचार समिति के तत्वावधान में नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में आज चौथे दिवस तक सैकड़ो रोगी प्राकृतिक चिकित्सा लेकर बहु उपयोगी साबित हुआ है।प्राकृतिक चिकित्सक राधेश्याम पारीक ने बताया कि शिविर में सिर, गर्दन , कंधों,जोड़ों का दर्द ,गैस ,कब्ज, साइटिका , नशो का खिंचाव ,मधुमेह ,मोटापा आदि का प्राकृतिक रूप से इलाज किया जाता है ।जल,वायु ,धूप ,मिट्टी कुदरत का मूल्य टॉनिक है। प्राकृतिक के नियम तोड़ने पर ही व्यक्ति अधिकतर अस्वस्थ होता है ।शिविर 11 जनवरी तक चलेगा । शिविर का समय प्रातः 9 से 2 बजे तक रखा गया है।
जल,वायु ,धूप ,मिट्टी प्रकृति का मूल्य टॉनिक है
ram


