सिल्वर ज्वेलरी के साथ चाहिए क्लासी लुक, फॉलो करें ये स्मार्ट मेकअप हैक्स

ram

नई दिल्ली। सिल्वर ज्वेलरी पहनने में काफी ज्यादा खूबसूरत और क्लासी लगती है। लेकिन सिल्वर ज्वेलरी के साथ सही मेकअप करना अपने आप में एक कला है। क्योंकि गलत मेकअप करने से ज्वेलरी की चमक फीकी पड़ सकती है। ऐसे में आप सिल्वर ज्वेलरी के साथ मेकअप करने के दौरान 3 बातों का जरूर ध्यान रखें। क्योंकि सही मेकअप से आप अपने लुक को निखारने के साथ क्रिएटिव बना सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको सिल्वर ज्वेलरी के साथ मेकअप करने के कुछ खास टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो कर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

बेस मेकअप को सिंपल रखें
अगर आप भी सिल्वर ज्वेलरी के साथ मेकअप लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं। तो आपको बेस मेकअप लाइट रखना है। इसके लिए हल्का फाउंडेशन या फिर टिंटेड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। फेस पर अधिक शिमर या फिर ग्लिटर वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आप हल्का पीच या पिंक ब्लश लगाकर अपने चेहरे को ग्लोइंग बनाएं।

आंखों का मेकअप न्यूट्रल रखें
आपके आंखों का मेकअप पूरे लुक को बदल सकता है। सिल्वर ज्वेलरी के साथ आंखों पर ज्यादा डार्क और हैवी लुक देने से बचना चाहिए। ऐसे में आप बेज, ब्राउन या फिर हल्के ग्रे जैसे न्यूट्रल शेड्स का चुनाव कर सकती हैं। वहीं मोटी या विंग्ड आईलाइन की जगह पतले या सिंपल लाइनर लगाएं और पलकों पर एक या दो कोट मस्कारा अप्लाई करें। इससे आपकी आंखें बड़ी और आकर्षक दिखेंगी।

होठों के लिए सही रंग चुनें
बता दें कि होठों का रंग आपके ओवरऑल लुक को बैलेंस करने का काम करता है। सिल्वर ज्वेलरी के साथ न्यूड ब्राउन, बेज या पिंक शेड्स काफी क्लासी लगते हैं। अगर आप भी किसी खास मौके के लिए तैयार हो रही हैं, तो आपको ब्राइट पिंक या रेड जैसे बोल्ड शेड्स चुनने चाहिए। वहीं अगर आप न्यूड लिपस्टिक लगा रही हैं, तो थोड़ा सा लिप ग्लॉस लगाकर होठों को शाइऩी बना सकती हैं। इन टिप्स का ध्यान रखकर आप सिल्वर ज्वेलरी के साथ मेकअप लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। इससे आप अधिक खूबसूरत नजर आएंगी। वहीं आगे जब कभी आप सिल्वर ज्वेलरी के साथ मेकअप करेंगी, तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *