सवाईपुर:- रविवार को जारी हुए विधानसभा चुनाव मतगणना के बाद जहाजपुर से भाजपा प्रत्याशी गोपीचंद मीणा की जीत होने की मनोकामना पूर्ण होने पर मेवाड़ क्षेत्र के आराध्य देव कोटड़ी चारभुजा नाथ तक पैदल यात्रा की, सातोला का खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शिवराज खटीक ने चुनाव से पूर्व चारभुजा नाथ से मनोकामना की कि अगर गोपीचंद मीणा की चुनाव में जीत होती है तो वह सातोला का खेड़ा से पैदल यात्रा करते हुए चारभुजा नाथ के मंदिर में आएंगे, इस पर कल रविवार को चुनाव में गोपीचंद मीणा की जीत होने पर आज सोमवार को शिवराज खटीक ने सातोला का खेड़ा से अपने समर्थकों के साथ गाजे-बाजे के साथ पैदल यात्रा शुरू की जो 10 किलोमीटर दूरी तय करते हुए कोटड़ी चारभुजा नाथ के मंदिर में पहुंची, जहां चारभुजा नाथ को धोक लगाकर मनोकामना पूर्ण होने पर आशीर्वाद लिया ||
गोपीचंद की जीत पर कोटड़ी चारभुजा तक पैदल यात्रा
ram