पंचायत राज उप चुनाव के लिए मतदाता सूची होगी अपडेट

ram

चूरू। विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव के लिए निर्वाचक नामावली को अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के संदर्भ में अद्यतन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पिता सोनी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार सरदारशहर पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्यांक 8 में पंचायत समिति सदस्य, राजगढ़ पंचायत समिति के ददरेवा ग्राम पंचायत सरपंच, चूरू पंचायत समिति की भामासी ग्राम पंचायत सरपंच पद के लिए उप चुनाव होना है। इसी प्रकार राजगढ़ की कालरी पंचायत के वार्ड 9, रतनपुरा पंचायत के वार्ड 1, तारानगर की भालेरी के वार्ड 2, चूरू ब्लॉक की थैलासर के वार्ड 8, खंडवा पट्टा चूरू के वार्ड 7, घांघू पंचायत के वार्ड 1, रतनगढ़ ब्लॉक की सीतसर पंचायत के वार्ड 4, रतनगढ़ ब्लॉक की जेगणिया बीदावतान के वार्ड 2 तथा रतनगढ़ की लोहा ग्राम पंचायत के वार्ड 5 के लिए वार्ड सदस्य का उप चुनाव होना है।

इस निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के संदर्भ में उस व्यक्ति का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जा सकता है, जिसने अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो तथा जो संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य तौर पर निवासी हो। जिस व्यक्ति की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण नहीं हुई है, वह व्यक्ति निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने का पात्र नहीं होगा।

निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के बाद निरंतन अद्यतन की प्रक्रिया में नाम जोड़ने, हटाने, अंतरण करने या शुद्ध करने की कार्यवाही लोक नोटिस जारी होने के पूर्व तक की जा सकती है। इस प्रकार जोड़े गए, हटाए गए या शुद्ध किए गए नामों की सूची पूरक-2 के नाम से बनाई जाएगी। निर्वाचक नामावली की निरंतर अद्यतन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त आवेदनों के संबंध में आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार लोक सूचना जारी होने से 10 दिन पूर्व तक प्राप्त आवेदनों को निस्तारित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *