बारां। जिला स्थापना दिवस की 33वीं वर्षगांठ पर बुधवार को जिला मुख्यालय पर गाजे-बाजों के साथ वोट बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे व झांकियों से आमजन को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा।
जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि जिला स्थापना दिवस आयोजन के तहत डोल मेला मैदान स्थित प्यारेरामजी मंदिर में प्रातः 7 बजे पूजा व आरती की जाएगी। इसके पश्चात यहां से प्रातः 8 बजे वोट बारात (शोभायात्रा) प्रांरभ होगी, जो धर्मादा चौराहा, प्रताप चौक होते हुए श्रीराम स्टेडियम पहंुंचकर समाप्त होगी। वोट बारात में स्वीप कार्यक्रम के तहत झांकियां व शुभंकर मतू के वेश में घुड़सवार शामिल रहेंगे। साथ ही पुलिस बैंड भी प्रस्तुति देगा। चांचोड़ा के कलाकार चकरी तथा अंता के कलाकार कच्छी घोड़ी नृत्य का प्रदर्शन करेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि जिला स्थापना दिवस के आयोजनों को भव्यता देने के प्रयास किए गए हैं। उन्होंने आमजन से इस आयोजन में सम्मिलित होकर जिले के गौरव को आगे बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों को इन आयोजनों में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। आयोजन के नोडल अधिकारी व सीईओ रामावतार गुर्जर ने बताया कि वोट बारात में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से आमजन को आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया जाएगा, इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, छात्र, शिक्षक, सफाई कर्मी, खिलाड़ी दिव्यांग, एनएसएस कार्यकर्ता व स्काउट गाइड सहित आमजन की बड़ी संख्या में भाग लंेगे।
जिला स्थापना दिवस पर आज निकलेगी वोट बारात शोभायात्रा
ram