प्रतापगढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रातः स्वयंसेविकाओं को योग प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। सूर्य नमस्कार की बारीकियों को समझा कर उसका अभ्यास कराया गया। नोडल महाविद्यालय से विद्या कंवर भाटी ने स्वयंसेविकाओं को महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान दिया तथा अचार और पापड़ बनाने का प्रशिक्षण दिया। शिविर के द्वितीय सत्र में मोटर दुर्घटना दावा न्याधिकरण न्यायाधीश चक्रवती मोहेचा एवं पारिवारिक न्यायाधिकरण न्यायाधीश शिवानी जौहरी भटनागर ने स्वयंसेविकाओं को विधिक जागरूकता संबंधी वार्ता की तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से महिला सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों को प्रत्येक महिला तक पहुचाने का आग्रह किया। न्यायाधीश ने स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने और विशेष शिविर के संचालन की बधाई दी तथा कहा कि सभी स्वयंसेविकाएं इस कार्यक्रम से जुड़कर अन्य छात्राओं से एक कदम आगे हो गई है। दोनों न्यायाधीश ने शिविर से सफल संचालन हेतु कार्यवाहक प्राचार्य वीरेंद्र चंदेला एवं कार्यक्रम अधिकारी ममता कुंवर राठौड़ को बधाई प्रेषित की।

स्वयंसेविकाओं को योग प्राणायाम का अभ्यास करवाया
ram


