खाद्य सुरक्षा योजना से स्वेच्छा से नाम हटाये वरना होगी कठोर कार्यवाही, अपात्र लोगो के लिए एक और मौका

ram

झालावाड़। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा चलाये जा रहे गिव अप अभियान के तहत् खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र परिवार के व्यक्ति अपना नाम स्वेच्छा से हटवा सकते हैं। जिला रसद अधिकारी देवराज रवि ने बताया कि उक्त अभियान के तहत विभाग द्वारा सम्पन्न परिवारों को अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, ताकि वंचित रहे जरुरतमन्द एवं पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ दिलाया जा सके। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर द्वारा निष्कासन की श्रेणियों में आने वाले परिवारो को एक और मौका दिया है, इसके तहत 28 फरवरी 2025 तक नाम नही हटाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाकर 27 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से गेहूँ की राशि वसूल की जाएगी। इसमें यदि जो भी परिवार व व्यक्ति अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से स्वेच्छा से हटवाना चाहता है, वह राशन डीलर को प्रपत्र भरकर जमा करवा दे। इसके अतिरिक्त जिला रसद कार्यालय व उपखण्ड कार्यालय में सम्पर्क कर भी अपना नाम हटवा सकते है। नाम हटाने हेतु आवेदन प्रपत्र राशन डीलर से प्राप्त किया जा सकता है। जिला रसद कार्यालय द्वारा आदिनांक तक खाद्य सुरक्षा योजना में से कुल 515 अपात्र परिवारो को निष्कासित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *