श्रीगंगानगर। जिला प्रशासन और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत तपोवन नशा मुक्ति केंद्र में वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं को पुनर्वास की ओर प्रेरित करना और उनमें आत्मविश्वास का संचार करना था।
कार्यक्रम में नशा मुक्त गंगानगर अभियान की ब्रांड एंबेसडर लक्ष्या ज्याणी ने उपस्थित युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जहाँ जज़्बा हो मजबूत, वहाँ नशा नहीं, सिर्फ़ उजाला होता है। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विक्रम ज्याणी ने युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए कहा जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के नेतृत्व में नशे के खिलाफ गंगानगर में नशा मुक्त गंगानगर अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त जीवन के लिए जागृति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
गुरमीत महल और महेश पेड़ीवाल ने युवाओं को याद दिलाया कि आपका जीवन सिर्फ आपका नहीं है, आपके परिवार, आपके बच्चों और आपके भविष्य का भी है। इस अवसर पर एस. के. दत्ता, सुरेंद्र कटारिया, प्रवीण कॉन्स्टेबल सहित अन्य उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में खेल के जरिये नशामुक्ति के संकल्प को प्रोत्साहित किया गया।

नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित
ram


