Vivo V30e हुआ भारत में लॉन्च, बेहतरीन सेल्फी कैमरे के साथ मिलेंगे

ram

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या तो बढ़ रही है ही, साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी तेज़ी पकड़ रहा है। भारत में भी स्मार्टफोन यूज़र्स के बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ रहा है। चीन की स्मार्टफोन कंपनियों ने नए-नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करते हुए दुनियाभर में स्मार्टफोन मार्केट में एक पकड़ बनाई है। ऐसे में दुनियाभर में कई चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियाँ मार्केट में अपने स्मार्टफोन्स अवेलेबल कराती रहती हैं। गुरुवार को वीवो (Vivo) कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V30e भारत में लॉन्च कर दिया है।

शानदार हैं फीचर्स
Vivo V30e में शानदार फीचर्स हैं आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर नज़र डालते हैं।
⊛ इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन है।
⊛ इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
⊛ इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM6450 Snapdragon 6 Gen ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 5,500 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।
⊛ इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड फनटच 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
⊛ इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
⊛ इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के दो वैरिएंट्स मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *