जल्द होगा वीवो टी4 प्रो भारत में लॉन्च, जानें कैमरा, कीमत और अन्य फीचर्स

ram

नई दिल्ली। वीवो जल्द ही भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी अपनी मिड रेंज टी-सीरीज में नया हैंडसेट जोड़ने वाली है। ब्रांड का नया फोन वीवो टी4 प्रो होगा, जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। वीवो ने इस स्मार्टफोन का टीजर भी जारी कर दिया है। इसमें दमदार प्रोसेसर के साथ पावरफुल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। अगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो वीवो टी4 प्रो का इतंजार कर सकते हैं। वीवो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीवो टी4 प्रो की लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने लॉन्च डेट को कन्फर्म हीं किया है। ब्रांड ने स्मार्टफो का रियर डिजाइन रिवील कर दिया है। डिवाइस गोल्डन फिनिश में आता है और इसमें 3X पेरिस्कोप जूम कैपेबिलिटी मिलेगी। टीजर से साफ है कि हैंडसेट में पिल-शेप्ड रियर कैमरा आईलैंड मिलेगा। कंपनी ने साफ किया है कि इसमें एआई पावर्ड फीचर्स भी मिलेंगे। फ्लिपकार्ट ने एक माइक्रो साइट भी लाइव कर दी है। Vivo T4 सीरीज में Vivo T4 5G, T4 Lite 5G, T4R 5G और T4x5G मॉडल पहले ही लॉन्च हो चुके हैं। Vivo T4 Pro में 6.78 इंच का 1.5K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। ये हैंडसेट Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 50MP के मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप मिलेगा। ब्रांड Sony IMX882 सेंसर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *