वीवो का नया 7,200mAh बैटरी वाला 5G फोन लॉन्च, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP कैमरा भी

ram

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने अपना एक और नया 5G फोन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने Vivo Y500i के नाम से पेश किया है। यह नया स्मार्टफोन अभी कंपनी ने चीन में ऑनलाइन स्टोर पर तीन कलर ऑप्शन में लिस्ट किया है। यह हैंडसेट पांच RAM और स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। वीवो के इस नए फोन में दमदार 7,200mAh बैटरी और ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट देखने को मिल रहा है। चलिए फोन के अन्य फीचर्स जानने से पहले इसकी कीमत पर एक नजर डालते हैं।

वीवो वाई500आई की कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें तो चीन में Vivo के इस डिवाइस का प्राइस CNY 1,499 यानी लगभग 19,000 रुपये से शुरू होती है, जिसमें आपको 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट मिलता है। जबकि 8GB+256GB, 8GB+512GB, और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 1,799 यानी लगभग 23,000, CNY 1,999 यानी लगभग 26,000 और CNY 1,999 यानी लगभग 26,000 रुपये है। टॉप वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 यानी लगभग 28,000 रुपये है जिसमें आपको 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।

वीवो वाई500आई के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वीवो के इस डिवाइस में 6.75-इंच LCD स्क्रीन और 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। साथ ही इस डिवाइस में डुअल सिम स्लॉट और Android 16-बेस्ड OriginOS 6 मिलता है। डिवाइस में क्वालकॉम का ऑक्टा कोर 4nm स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है, जिसमें दो परफॉर्मेंस कोर हैं, जो 2.2GHz की क्लॉक स्पीड ऑफर करती हैं, जबकि 6 एफिशिएंसी कोर हैं जो 1.95GHz क्लॉक स्पीड देती हैं। डिवाइस में एड्रेनो 613 GPU भी है।

वीवो वाई500आई के कैमरा स्पेक्स
फोटोग्राफी के लिए वीवो के इस डिवाइस में सिंगल रियर कैमरा सेटअप है जहां f/1.8 अपर्चर, 10x डिजिटल जूम और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का CMOS सेंसर देखने को मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में खास f/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इतना ही नहीं ये डिवाइस धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग ऑफर करता है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G सपोर्ट मिल रहा है। डिवाइस 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 7,200mAh बैटरी के साथ आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *