वीवो का 50MP पेरिस्कोप कैमरा वाला दमदार 5G फोन लॉन्च, 6,500mAh की बैटरी भी

ram

नई दिल्ली। वीवो ने भारत में अपना एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने Vivo T4 Pro के नाम से पेश किया है। इस फोन की हाईलाइट इसका खास कैमरा सेटअप है जहां आपको ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल रहा है। डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी देखने को मिल रहा है। साथ ही फोन में 6,500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी भी दी गई है जिसके साथ 90W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा भी फोन में कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

वीवो टी4 प्रो की कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें तो डिवाइस को कंपनी ने 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है जिसमें आपको 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट मिलता है। जबकि डिवाइस के 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है और 12GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन वाले डिवाइस का प्राइस 31,999 रुपये है। डिवाइस को दो कलर ऑप्शन ब्लेज गोल्ड और नाइट्रो ब्लू कलर में पेश किया गया है। फोन को आप इस महीने के अंत में 29 अगस्त से वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे। इतना ही नहीं कंपनी ने फोन के लॉन्च के साथ खास बैंक ऑफर की भी घोषणा की है जहां से खरीदार एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और एसबीआई सहित चुनिंदा बैंक कार्ड पर सीधे 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ले पाएंगे। साथ ही कंपनी ने 3,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और छह महीने तक के नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन की भी जानकारी दी है। इसके अलावा जियो प्रीपेड सब्सक्राइबर को नए वीवो टी4 प्रो हैंडसेट के साथ दो महीने के लिए 10 OTT ऐप्स का फ्री प्रीमियम एक्सेस भी मिलेगा।

वीवो टी4 प्रो के खास फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में आपको 6.77 इंच का फुल-एचडी+ क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। फोन में स्मूथ स्क्रॉल एक्सपीरियंस के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर और 12GB तक RAM भी मिल रही है। साथ ही यह डिवाइस एंड्रॉइड 15-बेस्ड फनटच OS 15 से लैस है।

वीवो टी4 प्रो के कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी लवर्स के लिए इस डिवाइस में आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 3x जूम सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, 2-मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा मिल जाता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा यह डिवाइस AI कैप्शन, AI स्मार्ट कॉल असिस्टेंट और AI स्पैम कॉल प्रोटेक्शन जैसे कई खास AI फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। साथ ही फोन में AI प्रोफेशनल पोर्ट्रेट, AI इरेज 3.0, AI मैजिक मूव, AI इमेज एक्सपैंडर जैसे और भी कई AI इमेजिंग टूल्स मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *