धौलपुर। विश्व हिंदू परिषद का जिला अभ्यास वर्ग एवं जिला बैठक जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्यागी की अध्यक्षता में शनिवार दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ हुई। जिसमें जयपुर प्रांत से आए मुख्य अतिथि सह प्रांत धर्म प्रसार प्रचार प्रमुख बहादुर सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। सर्वप्रथम भगवान राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अभ्यास वर्ग का शुभारंभ किया गया। सह प्रांत धर्म प्रसार प्रचार प्रमुख बहादुर सिंह द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को आगामी राम उत्सव के कार्यक्रम जिले के हर प्रखंड और खंड पर आयोजित करने के लिए प्रेरित करते हुए गौरक्षा, लव जिहाद, लैंड जिहाद जैसे ज्वनलशील विषय पर प्रकाश डाला। अभ्यास वर्ग जिला मंत्री गिरीश वैद्य जी के द्वारा संपन्न कराया गया और संगठन का हर ग्राम तक कैसे पहुचाया जाए इसको लेकर कार्यकर्ताओ के साथ चर्चा की गई। मंच संचालन राम शर्मा द्वारा किया गया।
बैठक में नए दायित्व को लेकर घोषणा की गई। जिसमें जिला अध्यक्ष नरेंद्र त्यागी द्वारा दीपक पचौरी को बजरंग दल जिला गौरक्षा प्रमुख, सह गौरक्षा प्रमुख रविंद्र प्रजापति साथ ही शुभम श्रीवास्तव को बजरंग दल जिला मिलन प्रमुख का दायित्व दिया गया। बसेड़ी प्रखंड में निरंजन फौजी को नगर अध्यक्ष तथा सत्संग प्रमुख बसेड़ी बलवीर के दायित्वों की भी घोषणा हुई। इस वर्ग में विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री मनोज कुमार सोनी, जिला विशेष संपर्क प्रमुख राम शर्मा, जिला सेवा प्रमुख ऋषभ गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष पूनम शर्मा उपाध्यक्ष मातृशक्ति से जिला संयोजिका रजनी गोयल, दुर्गावाहिनी संयोजिका अनुपमा अग्रवाल, बजरंग दल से जिला संयोजक चंद्रप्रताप धाकरे, शिवप्रताप, अशोक कुलश्रेष्ठ, बनवारी लाल शिवहरे, महेश भटेले, जितेंद्र गुलपारिया, साधना सहित सभी प्रखंडों से लगभग 50 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विश्व हिंदू परिषद का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग सम्पन्न
ram