विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर एसपी को सौपा ज्ञापन

ram

सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस रोड़ स्थित पंचमुखी हनुमान मन्दिर में विगत दिवस रात को हुई चोरी की घटना को लेकर लोगो में रोष व्याप्त है । चोरों ने मन्दिर के महंत विष्णुदास और उनके शिष्य को नशीला पदार्थ सूंघा कर दोनों सन्तो को बेहोश कर दिया और फिर मन्दिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था ,चोर मन्दिर के दानपात्र से लाखों की नगदी सहित दोनों सन्तो के मोबाईल और मन्दिर में लगा सीसीटीवी कैमरा सिस्टम भी उखाड़कर ले गए थे । घटना के बाद से ही संत विष्णुदास महाराज की हालत नाजुक बनी हुई है और वे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। वहीं चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है। मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर आज बजरंग दल एंव विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रताओं द्वारा कलेक्ट्रेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया और कलेक्टर एंव एसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है । बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि पंचमुखी हनुमान मंदिर में तीन बार चोरी की घटना घटित हो चुकी है । लेकिन एक बार भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया और ना ही चोरी की घटना का आज तक कोई खुलासा नही किया । हाल ही में पंचमुखी मंदिर के मंहत को नशीला पदार्थ सूंघाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल मंदिर मंहत आईसीयू में भर्ती हैं। वहीं चोर पुलिस गिरफ्त से दूर है। विश्व हिंदू परिषद एंव बजरंग दल के कार्यक्रताओं ने ज्ञापन देकर जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन में संत श्री बालकदास महाराज,विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष विमलेश शर्मा,समाज सेवी लालचंद गौतम,शेट्टी जैन,नगर अध्यक्ष नरेश सिंधी,नगर उपाध्यक्ष बंटी जादौन,विवेक उपाध्याय,हरिशंकर सुवालका,सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों के लोग और आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *