पेरिस ओलंपिक के लिए Virat Kohli का खास मैसेज

ram

26 जुलाई से फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेलों का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए सभी देशों के एथलीट्स ने कमर कस ली है। इस महाकुंभ के लिए सभी लोग उत्साहित हैं। वहीं उत्साहित लोगों में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली का भी नाम है। कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय एथलीट्स को खास मैसेज दिया है। किंग कोहली ने भारतीय एथलीट्स से गोल्ड, सिल्वर और ब्रान्ज मेडल लाने की बात भी कही है।

किंग कोहली ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, इंडिया, भारत, हिन्दुस्तान एक वक्त था जब दुनियाभर में इंडिया को सिर्फ सपेरों और हाथियों की जमीन के रूप में देखा जाता था। वक्त के साथ ये बदल गया है। आज हम दुनियाभर में सबसे बड़े लोकतंत्र, ग्लोबल टेक हब के रूप में जाने जाते हैं। हम क्रिकेट, बॉलीवुड, स्टार्टअप यूनिकॉर्न और दुनियाभर में सबसे तेज बढ़ने वाली इकॉनमी के रूप में जाने जाते हैं।

कोहली ने आगे कहा, अब इस महान देश के लिए बड़ी चीज क्या है? खैर, ये और गोल्ड, सिल्वर और ब्रान्ज होगा। हमारे भाई और बहन पेरिस गए हैं और मेडल के लिए भूखे हैं। हममें से अरबो उन्हें देखेंगे, घबराए हुए और उत्साहित हमारे एथलीट्स ट्रैक, फील्ड पर और रिंग में पैर जमाते हैं। हर पड़ोसी, इंडिया का हर कोना इंडिया, इंडिया, इंडिया की आवाजों से गूजंता हुआ सुनेगा।” अंत में कोहली ने इंडिया को गुड लक बोला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *