धौलपुर। विभाग जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र सिंह जांगल ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी के निर्देशानुसार जिले में घुमन्तु समुदाय (विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु) के विकास हेतु आवश्यक दस्तावेज जारी करने हेतु सहायता शिविर जिले में आयोजित किये जा रहे हैं। 3 दिसंबर मंगलवार को नगर परिषद सभागार धौलपुर में वार्ड न. 1 से 60 तक समय प्रातः 10 बजे से 6 बजे तक सहायता शिविर का आयोजन किया जायेगा।
विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु सहायता शिविर में सम्बन्धित समुदाय के व्यक्तियों के आवश्यक दस्तावेज जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, घुमन्तु पहचान प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र एवं योजनाओं का लाभ जैसे आवासहीन व्यक्तियों को निःशुल्क भूमि आवंटन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित भूमि, आवास की व्यवस्था, पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, निःशुल्क दवाई वितरण किट का लाभ प्रदान किया जायेगा। अतः क्षेत्र के समस्त घुमन्तु समुदाय के लोग कैम्प में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते हैं।