पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

ram

मंडावर । उपखण्ड की बैजूपाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत महू खुर्द के गांव पातरखेड़ा की ढाणी भगताला मे मंगलवार को पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण महिला पुरषों ने विरोध प्रदर्शन किया। वही विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पिछले लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है। जिसके बारे में जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि जैजेएम योजना के तहत नल तो लग गए लेकिन इनमें अभी तक पानी नही आया। उनका कहना है कि जैजेएम योजना के तहत लगभग 250 कनेक्शन है लेकिन 100 घरों में ही पानी आता है। जिससे लोगो को महंगे दामों में टैंकर डलवाने पड़ रहे है। वही विरोध प्रदर्शन के दौरान दर्जनों महिला पुरुष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *