
शाहपुरा – स्वैच्छिक रक्तदान, नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर गुरूवार को प्रात: साढ़े आठ बजे विराटनगर तहसील के ग्राम खातोलाई, ढाणी सुखाली में लगाया गया। यह शिविर स्वर्गीय श्री भंवरलाल शर्मा (पूर्व सरपंच) की स्मृति में निधि चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित किया गया। शिविर का उदघाटन कमला देवी शर्मा और राजस्थान विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने किया। पूर्व सरपंच सीताराम शर्मा व गांव के गणमान्य नागरिकगण इस मौके पर मौजूद रहे। शिविर में गांव के 62 युवक-युवतियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
संस्थापक ट्रस्टी सुधा शर्मा ने बताया की शिविर में आने वाले लोगों की आंखों की जांच की गई और 160 लोगों को आवश्यकतानुसार नजर का चश्मा लगाया गया। बीस मरिजों की आंखों में हुए मोतियाबिंद का ऑपरेशन जयपुर स्थित अस्पताल में नि:शुल्क करवाया जावेगा। शिविर में 298 लोगों का शुगर, बी.पी. और ई.सी.जी. आदि जांचें नि:शुल्क की गई तथा उन्हें आवश्यकता होने पर नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई गई। अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. प्रवीण मंगलुनिया (फैमिली फिजिशियन), डॉ. अपूर्व कोटिया (नेत्र रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. बी.एम. शर्मा (नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ) सहित विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक शिविर में मौजूद रहे। शिविर संचालन में साकेत हॉस्पिटल (मानसरोवर), स्वनेत्र आई हॉस्पिटल (आदर्श नगर, जयपुर), स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक (जयपुर) और रजनीश हॉस्पिटल (शाहपुरा) का सहयोग रहा। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।