आसींद.आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में हर जगह चुनावी चौसर के चलते चर्चा की जा रही है वही दौलतगढ़ पंचायत मुख्यालय पर चाय की थड़ी पर ग्रामीणों ने बताया कि अपनी अपनी पार्टी के पिछले 5 साल में हुए कार्यकाल के चर्चा की एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में 25 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बारे में बताएं।
वही ग्रामीणों ने बताया कि इस बार जो पार्टी विकास कार्य करवाएगी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जो पेयजल, खारी बाधं को किसी बड़ी नदी से जोड़ना, रेल रोडवोज बस सेवा यातायात की औद्योगिक क्षेत्र का विकास करना रोड नालियों की समस्या है उनको समाधान करने वाली पार्टी को ही वोट दिया जाएगा पिछले दिनों किसी राजनेताओं ने आसींद क्षेत्र में विकास की गंगा नहीं बहाई है यहां मिल कारखाने नहीं होने से यहां के लोग लगातार कर रहे हैं पलायन
इस मौके पर समस्त ग्रामीण मौजूद रहे