टोंक । किसान महापंचायत के प्रदेश मंत्री रतन खोखर की अगुवाई में बिसलपुर बांध से पिछले कई महीनों से पीएसपी में पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर निम्बहेड़ा, बिजवाड़ गांव के ग्रामीण महिलाओं सहित झिराना, नानेर वाया टोड़ारायसिंह मेघा हाईवे पर उतरकर एवं विरोध प्रदर्शन कर राजस्थान सरकार को अवगत कराया कि हमारी मांग को पूरी करे, अन्यथा आंदोलन करेंगे। बिजवाड़ के ग्रामीण पहले भी कई बार, सरपंच, जिला परिषद सदस्य, विधायक एवं प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। किसान नेता रतन खोखर ने बताया कि बिसलपुर बांध पर पहला हक टोंक जिले का है। हमारा बांध है, हमारा पानी है, हमारा हक है। उन्होने बताया कि प्यास बुझाने के लिए ग्रामीण एवं महिलाएं जंगल से पेयजल लाने पर मजबूर हो रही है। उन्होने मांग की है कि पहले टोंक जिले में पेयजल की आपूर्ति करें एवं फिर दूसरे जिले में भेजे।

बिसलपुर बांध से पीएसपी में पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर मेघा हाई-वे पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ram