पाली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया गया। दिनांक 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर के मध्य दावें एवं आपत्ति प्राप्त करने की तिथि निर्धारित है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन विभाग ने 9 नवम्बर (शनिवार) एवं 23 नवम्बर, (शनिवार) को ग्राम सभा की बैठकें वार्ड सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी की बैठकें आयोजित कर मतदाता सूचियों का पठन, पंजीकरण एवं संशोधन से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करने के निर्देश प्रदान किये है। उन्होंने इसके लिये अधीनस्थ समस्त संबंधितों को तिथियों पर निमयानुसार कार्यवाही करने के लिये पाबन्द करने ं एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।