जैसलमेर। जिले में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 9 नवंबर को जिले में वार्ड एवं ग्राम सभाओ का आयोजन किया गया। वार्ड एवं ग्राम सभाओं में मतदाता सूचियों का पठन किया गया। वहीं इस दौरान निर्वाचन प्रक्रिया के विविध पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान पात्र व्यक्तियों से मौके पर ही मतदाता सूची से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये। ग्राम सभाओं में वोटर हेल्पलाईन, चुनावी पाठशाला, मतदाता सेवा पोर्टल, 85 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाता एवं विशेष योग्यजनों को मतदान के समय पोस्टल वैलट के माध्यम से मताधिकार के बारे में अवगत कराया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुन्नीराम बागड़िया ने बताया कि वार्ड एवं ग्राम सभा के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूचियों को साफ सुथरा एवं त्रुटि रहित बनाने के लिए उनका पठन किया गया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 01 जनवरी, 2025 को पात्रता तिथि मानते हुए मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने, विसंगतियों को दूर करने, दोहरी प्रविष्ठियों को हटाने आदि के लिये एसएसआर कार्यक्रम के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की प्रारुप मतदाता सूचियों का प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों के सत्यापन के लिए सभाओं व शिविरों का आयोजन किया गया। साथ ही इन सूचियों पर दावे एवं आपतियॉं मांगी गई है।
उन्होंने बताया कि एसएसआर कार्यक्रम-2025 के तहत रविवार को निर्वाचन विभाग के अधिकारी फील्ड में रहेगें। वे रविवार को मतदाता पंजीकरण शिविरों का निरीक्षण करेगें। इसके साथ ही रविवार, 10 नवम्बर को बूथ लेवल अधिकारी राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट एवं आम लोगों के साथ बैठकों का आयोजन करेगें एवं मतदाता सूचियों के पठन एवं सत्यापन का कार्य करेगें।
मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना में जिले में मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में स्वीप गतिविधि के तहत विविध गतिविधियांॅ आयोजित की गई। स्वीप नोडल प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी ने बताया कि महाविद्यालयों व विद्यालयों में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदाता शपथ का आयोजन किया गया। वहीं रंगौली प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके साथ ही नारा लेखन का भी आयोजन किया गया।


