ग्राम पंचायत लेसरदा व भीया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

ram

 

केशव राय पाटन। पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लेसरदा व भीया मे केंद्र सरकार की विभिन्न ज़न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा व लाभार्थी शिविर आयोजित किया गया

लेसरदा शिविर में डे नोडल अधिकारी एवं विकास अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद मीणा के निर्देशों में शिविर की विभिन्न गतिविधियों की अलग-अलग प्रस्तुति के माध्यम से भारत सरकार की फ्लैगशिप 17 योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर आमजन को लाभान्वित किया। मौके पर ही आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, सुरक्षा बीमा योजना जीवन ज्योति योजना एवं सॉइल हेल्थ कार्ड पंजीयन का कार्य किया गया । विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम की सुंदरता को बढ़ाया। राजीविका की महिलाओं द्वारा धरती करें पुकार शीर्ष पर एक लघु नाटिका के माध्यम से किसानों को जैविक खाद का प्रयोग करने एवं प्रकृति की रक्षा करने का संदेश दिया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन एवं गोद भराई का कार्यक्रम करवाया गया।कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से ग्रामीणों को माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन एवं संदेश सभी को वीडियो के माध्यम से दिखाया गया।कृषि विभाग द्वारा ड्रोन के माध्यम से स्प्रे की प्रदर्शनी ग्रामीणों को दिखाई गई।भारत सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों द्वारा मंच के माध्यम से मेरी कहानी मेरी जुबानी शीर्ष पर उनके परिवार में हुए बदलाव को साझा किया।साथ ही इस यात्रा में क्विज प्रतियोगिता करवा कर विजेता प्रतिभागियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शर्ट व केप वितरित की।उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीमती चंद्रकांता जी मेघवाल पंचायत समिति प्रधान श्री वीरेंद्र सिंह हाडा एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *