– कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को किया जाएगा जागरूक
सीकर। जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सीकर में 16 दिसम्बर 2023 से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिदिन प्रत्येक उपखण्ड की दो ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित होंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा में सूचनाओं के प्रचार—प्रसार के लिए सुसज्जित प्रचार वैन, प्रचार वाहन, सूचना तकनीक एवं मोबाईल का उपयोग, स्थानीय संदर्भ का उपयोग कर अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को जागरूक करने व पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। जिला परिषद सीईओ राकेश गढ़वाल ने बताया कि 16 दिसंबर से सीकर जिले में संकल्प यात्रा की शुरुआत होगी। पहले चरण में लक्ष्मणगढ़, धोद, फतेहपुर, दांतारामगढ़ और खंडेला पंचायत समिति का चयन किया गया है। जिसमें भारत सरकार द्वारा दी गई 5 वैन ब्लॉक में भ्रमण कर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी। उन्होंने बताया कि राज्य में यह यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत, स्थानीय निकाय में पहुंचने का लक्ष्य पूरा कर 26 जनवरी 2024 तक रहेगी। यात्रा राजस्थान के समस्त जिलों की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं दस हज़ार से अधिक की आबादी के स्थानीय शहरी स्थानीय निकायों में आयोजित की जाएगी। इस संकल्प यात्रा का उद्देश्य ऐसे पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं के लाभ को पहुंचाना है जो आदिनांक अपेक्षित लाभ से छूटे हुए हैं।
ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर
ram