बिजयनगर। शिक्षा विभागीय जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता (शेरगढ़ एवं ब्यावर) में बिजयनगर प्राज्ञ पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर–14, अंडर–17 और अंडर–19 छात्र वर्ग – तीनों वर्गों में विजेता बनने का ऐतिहासिक गौरव प्राप्त किया। फाइनल मुकाबलों में प्राज्ञ पब्लिक स्कूल ने सेंट पॉल स्कूल, विजयनगर को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। वहीं, प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए छात्रा वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 80 से अधिक टीमों ने भाग लिया।
विजेता खिलाड़ी – श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल विजयनगर
अंडर–14 छात्र वर्ग- रियान्श शर्मा, पार्थ कीर, अनिकेत गुर्जर, करणवीर चौधरी, हरित यादव, सक्षम कुमावत
अंडर–17 छात्र वर्ग- शानू पोरल, हिमांशु शर्मा, हर्षराज रसोलत, तोजन्य मुनोत, सिद्धार्थ जैन, आकाश जैन, हर्षवर्धन रियका
अंडर–19 छात्र वर्ग- शौर्य कुमावत, शुभम प्रजापत, विशाल मेवाड़ा, शर्तपाल सिंह राठौड़, श्याम भंवर सिंह राठौड़, आकाश कुमावत खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक सफलता में कोच जोसफ विक्टर का मार्गदर्शन सराहनीय रहा।
स्वागत एवं अभिनंदन – विजयनगर लौटने पर विजेता खिलाड़ियों का नगरवासियों एवं अभिभावकों ने जगह-जगह शानदार स्वागत किया। प्रबंध समिति एवं विद्यालय परिवार ने भी खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें विद्यालय और नगर का गौरव बताया।
प्रबंध समिति एवं प्राचार्या के विचार- कार्याध्यक्ष, प्राज्ञ पब्लिक स्कूल श्री महावीर कचारा ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के अनुशासन, परिश्रम और खेल संस्कार की पहचान है। सचिव, प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल श्रीपूनम बंब ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थी निरंतर उच्च लक्ष्य हासिल करेंगे। कोषाध्यक्ष, प्राज्ञ जैन स्मारक समिति श्री अजीत लोढ़ा ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि यह सफलता पूरे समाज का गौरव है। निदेशक, डॉ. नवल सिंह जैन ने कहा कि खिलाड़ियों और कोच की मेहनत ने विद्यालय का नाम पूरे जिले में ऊँचा किया है। प्राचार्या, श्रीमती निधि मधुर ने बताया कि हमारे विद्यार्थी शिक्षा के साथ खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं और भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

बिजयनगर : प्राज्ञ पब्लिक स्कूल विजयनगर ने जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में रचा इतिहास
ram