टोंक । जिला अभिभाषक संघ टोंक के शुक्रवार को हुए मतदान के बाद मतगणना ने विजय बहादुर सोलंकी बार अभिभाषक संघ के अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए हैं, जब कि उपाध्यक्ष कैलाश कुमार माली एवं कोषाध्यक्ष पद पर महेंद्र कुमार शर्मा को विजय घोषित किया गया। नव-निर्वाचित अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी एवं पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सदस्यों को अधिवक्ताओं की ओर से माल्यार्पण कर बधाई दी गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि विजय बहादुर सिंह को अध्यक्ष पद पर 21 मतों से, उपाध्यक्ष कैलाश सैनी 13 मतों से, कोशाध्यक्ष मेहन्द्र शर्मा 75 मतों से विजय घोषित किए गए, जबकि सचिव पद पर विवेक संगत निर्विरोध घोषित किए गए है। इसी प्रकार पुस्कालय सचिव पर विकास भारद्वाज भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
जिला अभिभाषक संघ टोंक के अध्यक्ष बने विजय बहादुर सोलंकी
ram