चुनाव कार्य में नियुक्त वीडियोग्राफर्स-फोटोग्राफर्स सजगता से करें कार्य

ram

बीकानेर। लोकसभा चुनाव कार्य में नियुक्त वीडियोग्राफर्स-फोटोग्राफर्स को बुधवार को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन तथा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी अरविंद कुमार जाखड़ ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने में वीडियोग्राफर्स-फोटोग्राफर्स की अहम भूमिका है। चुनाव कार्य में नियुक्त वीडियोग्राफर्स-फोटोग्राफर्स सजगता से कार्य करें। एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी आदि टीमों में नियुक्त वीडियोग्राफर्स चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी करें। यह ध्यान रखा जाये कि वीडियो के साथ-साथ ऑडियो भी स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड किया जाये।
वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ सहप्रभारी शरद केवलिया, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ सहप्रभारी डॉ. वाई. बी. माथुर व डॉ. एस. एल. राठी, डॉ. शमिन्द्र सक्सेना, डॉ. राजाराम ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि वीडियोग्राफर्स-फोटोग्राफर्स अपने नियुक्ति स्थान पर समय पर पहुंचें। वे अपने कैमरे की बैटरी आदि का बैकअप रखें तथा कैमरे का संचालन सुचारू रूप से करें क्योंकि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में वीडियो-फोटो अहम सबूत होते हैं। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि वीडियोग्राफर्स-फोटोग्राफर्स चुनाव कार्य की गोपनीयता का ध्यान रखें, निष्पक्ष रहें तथा किसी के प्रलोभन व दबाव में न आयें। वीडियोग्राफी इस प्रकार की जाये कि चुनावी सभा में प्रयुक्त वाहनों, पांडाल, कुर्सियों, लाउडस्पीकर व भाषण की रिकॉर्डिंग स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो जाये। वाहनों की चैकिंग के दौरान उनके नंबर, वाहन चालक, जब्त सामान आदि की स्पष्ट रिकॉर्डिंग की जाये। संवेदनशील स्थानों की सजगता से रिकॉर्डिंग की जाये।
इस अवसर पर रविकांत ओझा, महेन्द्र बेनीवाल, शशांक शर्मा सहित वीडियोग्राफर्स-फोटोग्राफर्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *