उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया ‘द कुलिश स्कूल’ का उद्घाटन

ram

जयपुर। राजधानी जयपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जगतपुरा स्थित ‘द कुलिश स्कूल’ का आज उद्घाटन किया। समारोह में शहर के गणमान्य नागरिक और अभिभावकों ने शिरकत की। स्कूल में फिलहाल नर्सरी से चौथी कक्षा तक प्रवेश जा रहे हैं।

जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों पाठ्यक्रम शामिल हैं। यहां शिक्षा केवल एक प्रक्रिया से नहीं होगी, बल्कि प्रत्येक विद्यार्थी के लिए शिक्षा, एकता और असीमित क्षमता का उत्सव होगा। स्कूल में पारंपरिक योग आसनों के साथ-साथ विभिन्न खेल गतिविधियों को शामिल किया गया है।

कार्यक्रम में पत्रिका ग्रुप के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, मोती डूंगरी गणेश मंदिर महंत कैलाश शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, जयपुर नगर निगम ग्रेटर मेयर डॉ. सौम्या, जयपुर नगर निगम हेरिटेज मुनेश गुर्जर, ज्योति खंडेलवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *