रईसी की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने के लिए उपराष्ट्रपति धनखड़ ईरान जाएंगे : विदेश मंत्रालय

ram

नयी दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की मृत्यु हो जाने पर शोक व्यक्त करने के लिए आयोजित एक आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होने बुधवार को ईरान जाएंगे। रईसी के सम्मान में मंगलवार को भारत में एक दिवसीय राजकीय शोक रखा गया।
विदेश मंत्रालय के एक बयान में मंगलवार को कहा गया, ‘‘भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 19 मई को दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और अन्य ईरानी अधिकारियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने के लिए आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होने 22 मई को इस्लामी गणराज्य ईरान का दौरा करेंगे।’’ रईसी की मृत्यु पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रईसी और अन्य की मृत्यु पर भारत की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए मंगलवार को यहां ईरान के दूतावास का दौरा किया। ईरान की सरकारी मीडिया ने बताया कि देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के पर्वतीय क्षेत्र में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ घंटों बाद राष्ट्रपति रईसी, देश के विदेश मंत्री और कई अन्य अधिकारी सोमवार को मृत पाए गए। रईसी (63) और उनका दल रविवार को अजरबैजान-ईरान सीमा पर एक इलाके की यात्रा से लौटने के बाद तबरीज शहर की ओर जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *