जैसलमेर। पशुपालन विभाग जैसलमेर द्वारा पापांकुश एकादशी के उपलक्ष में तुलसी गौशाला में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान दुर्घटनाग्रस्त पशुओं के उपचार, शल्य चिकित्सा व अन्य बीमार पशुओं का अतः परजीवी है बाह्यपरजीवी नासक दवा का वितरण किया गया। शिविर में वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ वासुदेव गर्ग, डॉ हेतु दान देथा, डॉ जोगेंदर सिंह ने अपनी सेवाएं दी। गौशाला में चिकित्सा वार्ड में विभिन्न शल्य चिकित्सा वाली गौ माता की शल्य क्रिया यथा सिंग का कैंसर, हर्निया का ऑपरेशन, फ्रैक्चर गौ माता की शल्य क्रिया की गई।
इस अवसर पर पशुपालन के संयुक्त निदेशक डॉक्टर सुरेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जारी को संरक्षण की विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने चाहिए।
राजस्थान सरकार द्वारा गौ सेवा व संरक्षण हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है जैसे गौशाला अनुदान योजना, नंदीशाला अनुदान योजना, गौशालाओं के आधारभूत ढांचा बनाने के लिए आर्थिक संबल देना। व गौशालाऔ में संधारित पशुओं के लिए चिकित्सा कार्य नियमित रूप से किया जा रहे हैं।
राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न जिलों में फैल रही जूनोटिक बीमारी स्क्रब टायफस के बारे में भी गौशालाओं व पशुशाला में चिचड़ व परजीवी नाशक दवा का स्प्रे करने के लिये निर्देश प्राप्त हुए हैं इस स्थिति में सभी गौशालाओं संचालकों से निवेदन किया है कि साइपरमेथरिन व डेल्टामेथरिन का स्प्रे करें। इस शिविर को सफल बनाने के लिए तुलसी गौशाला के संचालक मानव व्यास ने आभार जताया।



