विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को आयोजित होंगे पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर

ram

बालोतरा। केंद्रीय प्रवर्तित पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना अंतर्गत बालोतरा जिले में मंगलवार को मोबाइल वेटरनरी युनिट की ओर से पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसमें संबंधित मोबाइल वेटरनरी यूनिट के पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन सहायक एवं पायलट अपनी सेवाऐं देंगे।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.विनयमोहन खत्री ने बताया कि प्रत्येक मोबाइल वेटरनरी युनिट की ओर से प्रथम पारी मंे प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक तथा द्वित्तीय पारी के शिविर का आयोजन दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक किया जाएगा।

उन्हांेने बताया कि मंगलवार को बालोतरा जिले के बायतु के कोशल रायनगर एवं माहिंग नगर, बाटाडू के डेढ़ावाली एवं अखेनाथ, बायतु भीमजी के थाकानो की ढाणी एवं सुजानिया नांडया, गिड़ा के चिमानियों की ढाणी एवं गोदारो की ढाणी, सवाउ पदमसिंह के भौमाणियों की ढाणी एवं खुमाणियों की ढाणी, बालोतरा के मुंगडा एवं बोंको की ढाणी, जसोल के वरिया तगजी एवं वरिया भगजी, पचपदरा के निवाई एवं पचपदरा, कल्याणपुर के देवरिया एवं बांकियावास कल्ला, बागावास के मुकनपुरा एवं सिंधी नगर, सिवाना के निंबेश्वर एवं मवड़ी, पादरू के चंदन नगर एवं उंडेल नगर, सिणधरी के कलियोनी डुडियो की ढाणी एवं लोहिडी, पायला कला के पंवारो का सरा एवं मुंढों की ढाणी, होडू के बुधोणी गोदारो की ढाणी एवं साईयों की ढाणी तथा समदड़ी के गोदो का बाड़ा एवं तेजसिंह की ढाणी में पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *