धौलपुर। जिला कलक्टर निधि बी टी के निर्देशन में मनाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा रविवार को सागरपाड़ा पर वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाया गया जिसमें परिवहन निरीक्षक सूरजभान द्वारा वाहन चालकों के साथ समझाइश अभियान भी चलाया गया। उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि अत्यधिक कोहरे में वाहनों को ना चलाएं और बिना रिफ्लेक्टर के वाहनों को रात्रि में ना चलाएं। अनिद्रा की स्थिति में भी वाहनों को नहीं चलाना चाहिए और लंबी रूट के वाहन चालकों को पूरी नींद लेनी चाहिए। समय-समय पर अपनी आंखों का भी परीक्षण कराते रहना चाहिए।
इस अवसर पर जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा पांच दर्जन से अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर वाहन चालकों के साथ समझाइश की गई।

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सागरपाड़ा पर चलाया वाहन रिफ्लेक्टर अभियान
ram