शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में वीसी आयोजित

ram

झालावाड़। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ एवं पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर की उपस्थिति में समस्त उपखण्ड अधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षकों एवं थानाधिकारियों के साथ वीसी का आयोजन किया गया।
वीसी से जुड़े समस्त उपखण्ड अधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षकों एवं थानाधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि गत कुछ दिनों से जिले में हो रही घटनाओं से सीख लेते हुए आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों पर जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड क्षेत्र की प्रशासनिक एवं पुलिस टीम के जमीनी स्तर तक के कार्मिकों को उस क्षेत्र से संबंधित हर प्रकार की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सीएलजी की बैठक आयोजित कर आने वाले त्यौहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में उस क्षेत्र के सीएलजी के गणमान्य सदस्यों से आवश्यक तैयारियों पर चर्चा करें।
उन्होंने नवरात्री के दौरान राता देवी, दुधालिया माताजी सहित अन्य प्रसिद्ध मन्दिरों पर संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्मिकों तथा पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा एवं आमजन की सुविधाओं हेतु अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
वीसी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आपसी सामजस्य के साथ सभी पुलिस उपाधीक्षकों एवं थानाधिकारियों को आगामी दिनों में सचेत रहते हुए दिन व रात में नियमित रूप से गश्त करवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि रात्रि 8 बजे के बाद शराब की दुकानें बन्द रहे। साथ ही उन्होंने रात्रि 10 बजे बाद डीजे नहीं बजाने के लिए आमजन से आग्रह करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने भी पूर्व में गरबा आयोजनों एवं दशहरा महोत्सव के दौरान होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं से अवगत कराते हुए उनकी पुनरावृत्ति न हो इस संबंध में आवश्यक सुझाव दिए।
इस दौरान झालावाड़ मुख्यालय से अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण, उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी छत्रपाल चौधरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *