झालावाड़। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सभी पुलिस अधीक्षक, उपखण्ड अधिकारियों, पुलिस वृत्ताधिकारियों एवं थानाधिकारियों के साथ वीसी का आयोजन किया गया।
वीसी के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि गत दिनों में जिले में दो अप्रिय घटनाएं घटित हुई हैं जिनसे जिले की शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जिले में विभिन्न समुदायों के त्यौहारों मनाए जाएंगे। इसे देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी मुस्तैदी के साथ सतर्क रहकर किसी भी अप्रिय घटना के घटित नहीं होने देने का प्रयास करें।
उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं पुलिस उपाधीक्षकों को उनके क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक का आयोजन करने सहित पूर्व में घटित छोटे-बड़े दो पक्षीय प्रकरणों की जांच करते हुए उनके पुनरावृत्ति नहीं होने के लिए सम्पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरीय निकायों के माध्यम से अवैध मांस की दुकानों को हटाने की कार्यवाही की जाए तथा वैध दुकानों का संचालन नियमानुसार हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए।
वीसी में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने सभी पुलिस उपाधीक्षकों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों के असामाजिक तत्वों को पाबंद करें तथा थानों में आने वाले सभी प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनमें अविलम्ब कार्यवाही करते हुए उनका निस्तारण करें।
इस दौरान सभी उपखण्ड अधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षकों से उनके क्षेत्रों की कानून व्यवस्था एवं आगामी त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी ली गई। वीसी के दौरान सभी उपखण्ड अधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाधिकारी उपस्थित रहे।

शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में वीसी आयोजित
ram


