जयपुर। चिकित्सा विभाग द्वारा जुलाई माह को डेंगू रोकथाम माह के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले में गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि जुलाई माह को “डेंगू रोकथाम माह” के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत चिकित्सा स्टाफ द्वारा निरन्तर मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए सोर्स रिडक्शन व एन्टीलार्वल गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। साथ ही जागरूकता के लिए आमजन को समझाइश की जा रही है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य डॉ. इंद्रा गुप्ता ने बताया कि सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि डेंगू की रोकथाम हेतु फील्ड स्तर पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहें। साथ ही स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा मच्छरों की व्युत्पत्ति को रोकने के लिए रुके हुए जल में टेमिफॉस व एमएलओ डाला जा रहा है। जलाशयों में गम्बूशिया मछली छोड़ी जा रही है। इसके अलावा इस माह में विभिन्न सामुदायिक जागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी



