वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

ram

चित्तौड़गढ़। 70 वें वन्यजीव सप्ताह 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर के मध्य हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। उप वन संरक्षक वन्यजीव सोनल जौरिहार ने बताया कि वन्यजीव सप्ताह अन्तर्गत बस्सी एवं सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य में स्वच्छता एवं श्रमदान कार्य, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता, विद्यार्थियों को अभयारण्य भ्रमण, कठपूतली कार्यक्रम आयोजित कराये गये। वन्यजीव सप्ताह 2024 के समापन चितौडगढ़ मुख्यालय पर वन्यजीव संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता साईकिल रैली के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर साईकिल रैली को मुख्य अतिथि चन्द्रभान सिंह आक्या, विधायक चितौडगढ़ ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साईकिल रैली में विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं, अध्यापकों ने भाग लिया। साइकिल रैली वन विभाग के कार्यालय से प्रारम्भ होकर ओवर ब्रिज, कलक्ट्रेट चौराहा-बस स्टैण्ड, अप्सरा टाकीज, राणा सांगा बाजार, शिवाजी सर्किल, महाराणा प्रताप सेतु मार्ग, मुख्य डाक घर, अण्डर ब्रिज के रास्ते पर भ्रमण कर लोगों में वन एवं वन्यजीव संरक्षण एवं जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।

उन्होंने बताया की साईकिल रैली उपरांत कठपूतली कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित विद्यार्थियों को वन एवं वन्यजीव संरक्षण करने का संदेश दिया गया। तदुपरांत कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जिन्दल मार्बल चितौडगढ़ के सहयोग से प्राप्त पुरस्कार स्वरूप दी जाने वाली साईकिल हेतु लक्की ड्रा का चयन किया गया जिसमें डायमण्ड सीनीयर सेकेण्ड्री स्कूल के कक्षा-10 के छात्र श्याम सुन्दर लोढ़ा का चयन हुआ जिसे जिला कलक्टर द्वारा पुरस्कार स्वरूप साईकिल भेट की गई। कार्यक्रम में विजय शंकर पाण्डेय, उप वन संरक्षक, चितौडगढ़ एवं उनके अधिनस्थ समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *