विश्व कौशल दिवस के उपलक्ष्य में रूडसेट संस्थान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

ram

भीलवाड़ा। विश्व कौशल दिवस के उपलक्ष्य में रूडसेट संस्थान, सुवाणा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक रवि टेलर ने बताया की 15 जुलाई को यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली ने विश्व कौशल दिवस को मनाने की घोषणा की। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में कौशल के प्रति अधिक जागरूक करना है, जिससे युवा अधिक से अधिक सफल उद्यमी बन कर देश की अर्थव्यवस्था को अधिक ऊंचाइयों पर ले जा सके एवं देश के विकास में अपना अहम योगदान दे सकें।

इस अवसर पर संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना रोजगार कर रहे धर्मेन्द्र शाहू, रोहित जाट, लाडू सिंह, सोनिया पारीक, माया वैष्णव, रेखा भाम्बी, नारायण सुथार को संस्थान की तरफ से स्मृती चिह देकर सम्मानित किया। इन सभी सफल उद्यमियों ने अपनी सफलता की कहानी सभी को बताई जिससे सभी छात्र, छात्राओं को एक सफल उद्यमी कैसे बने तथा व्यवसाय में सफलता कैसे प्राप्त करे सबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। संस्थान के दिनेश तोमर ने कार्यक्रम का संचालन किया।

संस्थान के निदेशक ने आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारें में बताया कि जुलाई माह में मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान में शुरू हो रहा है। जिसमे जिले के ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक, युवती जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। जिसके लिए आवेदन संस्थान में आकर या संस्थान की वेबसाईट ूूण्तनकेमजपजतंपदपदहण्वतहध्ूमइध्इीपसूंतं पर कर सकते है। इस दौरान राजेन्द्र भारद्वाज, गायत्री नामा, प्रवीन कुमार, हेमंत कुमार, कुलदीप मीणा, देवराज माली आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *