खैरथल। खैरथल-तिजारा जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों की ओर से सीएम व केन्द्रीय मंत्री को पत्र भेजे गए हैं। खैरथल विकास मंच की ओर से सीएम को ज्ञापन भेजकर जिला मुख्यालय को यथावत रखने की मांग की है। पत्र में बताया कि खैरथल-तिजारा जिले में विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़बास, तिजारा व मुंडावर शामिल है। खैरथल जिला मुख्यालय सड़क व रेल यातायात से जुड़ा है। खैरथल में लगभग 42 सुपरफास्ट / मेल/ एक्सप्रेस / साधारण श्रेणी की ट्रेन का ठहराव है। मेट्रो योजना में खैरथल स्टेशन प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे को पनियाला से बडौदामेव तक जोड़ा जाएगा व सड़क मार्ग भी खैरथल की सीमा से लगते हुए जाएगा। जिसका निर्माण कार्य चालू है। प्रदेश की एक प्रमुख व्यापारिक मंडी यहां है, जहां सरसों व प्याज का कारोबार बड़ी मात्रा में होता है। रीको क्षेत्र भी खैरथल में है। खैरथल की आबादी लगभग एक लाख है। एनसीआर योजना में खैरथल को राजस्थान का उपकेन्द्र घोषित किया हुआ है। जिला स्तर के कार्यालय बनाने के लिए खैरथल में पर्याप्त सरकारी भूमि उपलब्ध है। वर्ष 2012 से खैरथल की जनता जिला बनाने की मांग कर रही थी। लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान सीएम ने खैरथल आगमन पर खैरथल जिले को गुडगांव की तर्ज पर विकसित करने का वादा किया था।
खैरथल-तिजारा जिले को यथावत रखने की मांग की विभिन्न संगठनों ने सीएम व केंद्रीय मंत्री को भेजे पत्र
ram


