जयपुर। जयपुर के मानसरोवर स्थित मध्यम मार्ग के हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में स्कूली बच्चों के लिए एक भव्य विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया। जयश्री पेड़ीवाल ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा आयोजित इस रंगारंग और मनोरंजक कार्निवल ने विद्यार्थियों के साथ-साथ जयपुरवासियों को भी उत्साह और उमंग से भर दिया। मैदान के चारों ओर सैंटा, मिनी, मिक्की माउस, डोनाल्ड डक, गूफी और अन्य कार्टून कैरेक्टर्स बच्चों का खूब मनोरंजन करते नजर आए। इस बार कार्निवल में कई नए और आकर्षक गेम्स भी शामिल किए गए, जिन्होंने बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी अपनी ओर आकर्षित किया। इनमें लकी डिप, रिंग द आर्टिकल, शूट एंड स्कोर, बास्केटबॉल, व्हैक एंड विन, स्ट्राइक द टारगेट, क्रिकेट नेट और ट्रेम्पोलिन जैसे खेल प्रमुख रहे। इसके अलावा स्वादिष्ट देशी एवं विदेशी व्यंजनों की विभिन्न स्टॉल्स, आइसक्रीम, चुस्की और पिज्जा की दुकानों ने लोगों को खूब आकर्षित किया। तेज रोशनी और मधुर संगीत की धुनों पर विद्यार्थियों, उनके परिवारजनों, रिश्तेदारों और अन्य जयपुरवासियों के कदम थिरकते नजर आए। बच्चे अपनी पसंद के गाने बार-बार बजवाकर आनंद लेते रहे। इसके साथ ही छात्र-छात्राएँ बॉडी आर्ट और मेहंदी की स्टॉल्स पर अपनी सुंदरता में चार चाँद लगाते दिखे। मेले में जायंट व्हील, कोलंबस और एक्वा ज़ोरबिंग जैसे झूलों पर भी भारी भीड़ देखने को मिली। इस मेले का आनंद बच्चों के साथ-साथ उनके अध्यापकों और अभिभावकों ने भी उठाया। देर रात तक सभी स्टॉल्स पर अच्छी खासी भीड़ बनी रही। विंटर कार्निवल बच्चों और बड़ों, दोनों के लिए रोजमर्रा के तनाव से दूर होकर आनंद और उत्साह से भर देने वाला एक यादगार आयोजन साबित हुआ। मेले के बीच-बीच में आगंतुकों को थोड़े-थोड़े अंतराल पर सरप्राइज गिफ्ट भी दिए गए। ये उपहार अप्रत्यक्ष जजों द्वारा मेले में आए लोगों को उनके विशेष पहनावे, रंग रूप और प्रस्तुत किए गए नृत्यों के आधार पर वितरित किए गए। दोपहर तक मेले में भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे देखकर जयश्री पेड़ीवाल ग्रुप ऑफ स्कूल्स परिवार बेहद उत्साहित और प्रसन्न था। मेले के अंत में स्कूल संचालकों ने लकी ड्रॉ के माध्यम से भाग्यशाली विजेताओं का चयन कर उन्हें उपहारों से सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय संचालकों ने भारी संख्या में एकत्रित हुए अभिभावकों, छात्रों और छात्राओं का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

विभिन्न गेम्स, कार्टून कैरेक्टर्स, व्यंजन और राईड्स ने किया आकर्षित, रोमांच, मस्ती और उमंग से भरपूर रहा बच्चों का विंटर कार्निवल
ram


