कोटा। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला राष्ट्रीय खेल दिवस इस बार खेल सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। खेल सप्ताह के तहत कोटा में भी 26 से 31 अगस्त तक कोटा में विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। खेल सप्ताह के पहले दिन 26 अगस्त को सुबह 7 बजे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नयापुरा से 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ अग्रसेन चौराहा, नयापुरा सीबी गार्डन, संग्रहालय से जेडीबी कॉलेज होती हुई वापस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नयापुरा आकर समाप्त होगी। खेल सप्ताह के दूसरे दिन 27 अगस्त को रस्साकसी एवं रुमाल-झपट जैसे खेल होंगे। 28 अगस्त को महाराव उम्मेद स्टेडियम, नयापुरा में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसी दिन खेल संकुल, गुमानपुरा में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे वर्कशॉप ग्राउंड पर होगा। 30 अगस्त को बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जे.के. पेवेलियन स्टेडियम, नयापुरा में होगा जबकि सप्ताह के आखिरी दिन यानि 31 अगस्त को महाराव उम्मेद स्टेडियम नयापुरा में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 27 से 31 अगस्त तक होने वाली समस्त प्रतियोगिताएं सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित होंगी। इस खेल सप्ताह में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक, शारीरिक शिक्षक, नेहरू युवा केंद्र, एन.एस.एस. के स्वयंसेवक, एन.सी.सी. से जुड़े कैडेट तथा स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्रा भाग लेंगे। इसके अलावा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन भी अपना रजिस्ट्रेशन एवं प्रविष्टि करवाकर इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। विभिन्न टीमों की एंट्री एवं प्रविष्टि जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र पर करवाई जा सकेगी।
खेल सप्ताह की तैयारी की समीक्षा के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णा शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं व्यवस्थाओं के बारे में समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक गंगा सहाय शर्मा, जिला खेल अधिकारी मधु चौहान सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। केंद्र सरकार के फिट इंडिया अभियान एवं खेलों को बढ़ावा देने के लिए पहली बार राष्ट्रीय खेल दिवस को खेल सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।