उच्च रक्तचाप को लेकर 16 जून तक होंगी विभिन्न गतिविधियां

ram

टोंक। चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया कर एक माह तक जागरूकता कैंपेन चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि वर्तमान में विश्व में असामयिक मृत्यु का एक कारण हृदय रोग व उच्च रक्तचाप भी है। स्वस्थ जीवन शैली अपनाने से हृदय रोग, उच्च रक्तचाप से होने वाली मृत्यु को कम किया जा सकता है। आमजन को उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूक करने के लिए कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ फॉर एवरीवन थीम पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अभिमन्यु डासवानी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 16 जून तक माह तक हाइपरटेंशन दिवस से संबंधित जागरूकता कैंपेन चलाया जाएगा।
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर नर्सिंग विद्यार्थियों को दी डेंगू की जानकारी
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जिले में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले के चिकित्सा संस्थानों में आमजन को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया समेत अन्य मौसमी बीमारियों के लक्षण, बचाव व रोकथाम के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि डेंगू दिवस के अवसर पर एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में कार्यशाला का आयोजन कर नर्सिंग विधार्थियों को डेंगू व अन्य मच्छर जनित रोगों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यशाला में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अभिमन्यु डासवानी, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. राहुल श्रीवास्तव, डाटा मैनेजर राजेश सैनी, लक्ष्मी यादव, आशा प्रजापत, जयप्रकाश जैन, पुर्ति जैन, पवन शर्मा, सलमान खान व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *