वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान से बढ़ेगी सिंचाई सुविधा किसानों को मिलेगा सिंचाई के लिये अधिक पानी

ram

गंगानगर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर जिले में जारी ”वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान” के तहत गुरूवार को मीडिया फील्ड विजिट का आयोजन शिवपुर हैड पर किया गया। इस दौरान मीडिया कर्मियों को राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण से संबंधित करवाये जा रहे विभिन्न कार्यों व गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जल संरक्षण कार्यों का अवलोकन भी करवाया गया। कार्यक्रम में पीपल पूजन, कलश यात्रा, पौधारोपण के साथ-साथ जल संसाधन विभाग की आगामी कार्ययोजना भी साझा की गई। ”वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान” के तहत शिवपुर हैड में आयोजित मीडिया फील्ड विजिट के दौरान जल संसाधन विभाग के एसई धीरज चावला द्वारा मीडिया कर्मियों को राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि इन कार्यों के पूर्ण होने के पश्चात सिंचाई सुविधा में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि किसानों को सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी मिल सके, इसके लिये सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। किसानों को जल के महत्व से अवगत करवाते हुए उपलब्ध सिंचाई जल के कुशलतम उपयोग के साथ-साथ डिग्गी निर्माण के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी हो सके। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गंगनगर, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, भाखड़ा नहर से सिंचित होने वाले क्षेत्र के किसानों की बेहतरी के लिये निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। इन कार्यों से जल संरक्षण के प्रति किसानों और आमजन में जागरूकता बढ़ी है, जिनके महत्वपूर्ण परिणाम भविष्य में आयेंगे। इन गतिविधियों से जिले में जल की उपयोगिता बढ़ी है और कम पानी में ज्यादा खेती की तकनीक से किसानों का भी लाभ बढ़ा है।

कलश यात्रा के बाद पीपल पूजन
”वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान” के तहत शिवपुर हैड में आयोजित मीडिया फील्ड विजिट के दौरान जिला परिषद की ओर से कलश यात्रा के बाद पीपल पूजन का भी आयोजन किया गया। जिला परिषद एसीईओ हरीराम चौहान ने बताया कि स्थानीय महिलाओं और बालिकाओं द्वारा उत्साहपूर्वक कलश यात्रा निकालते हुए पीपल पूजन किया गया। इस दौरान महिलाओं और बालिकाओं द्वारा मंगल गीत गाये गये। शिवपुर हैड पहुंचकर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक राज्य सरकार द्वारा संचालित ”वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान” की सराहना करते हुए कहा कि इससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। इसके पश्चात पौधारोपण भी किया गया, जिसमें उपस्थितजनों से गुडहल और अमरूद के पौधे रोपित किये।

मॉडल से समझाया नहरी तंत्र
मीडिया फील्ड विजिट के दौरान जल संसाधन विभाग की ओर से मीडिया कर्मियों को मॉडल के माध्यम से नहरी तंत्र की जानकारी दी गई। जल संसाधन विभाग की ओर से गंग कैनाल हैरिटेज हाउस में संचालित म्यूजियम अवलोकन के दौरान चावला ने बताया कि राज्य सरकार किसानों की खुशहाली और कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाना सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है ताकि अंतिम छोर पर स्थित खेतों तक भी पर्याप्त नहरी पानी पहुंचा कर किसानों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में नहरी जल पर निर्भरता को देखते हुए राज्य सरकार ने आईजीएनपी, भाखड़ा नहर और गंगनहर प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं।

गंगनहर में होंगे 1195 करोड़ के कार्य, टेल रीच पर मिलेगा पूरा पानी
मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए चावला ने बताया कि किसानों की लम्बे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए गंगनहर प्रणाली में क्षतिग्रस्त लाइनिंग की मरम्मत, सीसी लाइनिंग, फीडर पुनर्निर्माण, ऑटोमेशन आदि के 1195 करोड़ रुपए के कार्य करवाएं जाएंगे, जिससे सीपेज लॉस में कमी आएगी और किसानों को उनके हक का पूरा पानी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि 200 करोड़ रुपए की लागत से फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण कार्य की केन्द्रीय जल आयोग से स्वीकृति मिल चुकी है। यह कार्य पूरा होने पर गंगानगर क्षेत्र में खेतों को समय पर और भरपूर पानी मिल सकेगा। 300 करोड़ रुपए की लागत से बीकानेर कैनाल के पंजाब में स्थित भाग (आर.डी. 45 से 368) की सीसी लाइनिंग, ग्रेवल रोड तथा पट्ड़ों के निर्माण कार्यों पूर्ण होने से किसानों को लाभ होगा। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक अनिल कुमार शाक्य, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार राजपुरोहित, ज्योति, गंगानगर पंचायत समिति विकास अधिकारी भंवरलाल स्वामी, ग्राम पंचायत सरपंच सुनीता देवी, ग्राम विकास अधिकारी सतनाम सिंह सहित मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *