वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान— पाली जिले में विश्व पर्यावरण दिवस व गंगा दशमी के अवसर पर नगरीय विकास मंत्री ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

ram

जयपुर। पाली जिले में आमजन को जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिये गुरूवार को पाली जिला प्रभारी एवं नगरीय विकास मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने उपस्थित समूह को वन संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई साथ ही इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने बच्चों की रन फॉर एनवायरमेंट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने आयोजित समारोह में आमजन को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशमी के इस पावन पर्व पर हमें पर्यावरण सरंक्षण करने व जल सरंक्षण का संकल्प लेना चाहिये और इसका विवेकपूर्ण उपयोग करने का आहा्न किया। उन्होंने इस अवसर पर अभियान में जनभागीदारी पर बल दिया जिससे कि ये अभियान सफल हो सके। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने व अन्य अतिथियों ने कलश यात्रा, वृक्षारोपण, तालाब में नाव से सफाई, जल पूजन, पीपल पूजन, प्रदर्शनी का अवलोकन, श्रमदान व सफाई, नगर निगम, राजीविका, शिक्षा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता निभाई साथ ही इस अवसर पर वन विभाग द्वारा पौधों का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *