ग्राम सम्बलपुर से वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान का शुभारंभ, संबलपुर एनिकट से गूंजा जल संरक्षण का संकल्प

ram

बारां। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बारां के संबलपुर एनीकट पर ‘वंदे गंगा – जल संरक्षण जन अभियानÓ का जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य आमजन को जल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्ति एवं पारंपरिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन के लिए प्रेरित करना रहा।

सरोवर पूजन कर प्रकृति के प्रति व्यक्त की कृतज्ञता
कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा एवं सरोवर जल पूजन से हुई, जिसमें शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर एवं जिला प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रमों की श्रृंखला आरंभ हुई, जहां विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने जल, पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण के महत्व पर विचार व्यक्त किए।

प्रकृति संरक्षण के महत्व पर अतिथियों ने किए विचार व्यक्त
जल नहीं होगा तो हमारा कल कैसे होगा?
मंत्री मदन दिलावर ने अपने प्रभावशाली संबोधन में कहा कि जल केवल संसाधन नहीं, जीवन का मूल है, और इसे पूजनीय मानकर संरक्षण करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने अपील की कि हम सब मिलकर जल स्रोतों की रक्षा करें, भूजल स्तर बढ़ाएं और वृक्षारोपण को जन-आंदोलन बनाएं। उन्होंने चेताया कि आज का जीवन स्वार्थ तक सीमित रह गया है, इसी कारण जल स्रोतों के आसपास अतिक्रमण, जल अपव्यय और प्रदूषण बढ़ा है। उन्होंने उद्योगों को भी अपने अपशिष्ट का सही उपचार कर जल स्रोतों को सुरक्षित रखने की बात कही।

राजस्थान की संस्कृति सदैव जल संरक्षण की रही
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ओटा राम देवासी ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति सदैव जल संरक्षण की रही है। आज की पीढ़ी को पारंपरिक जल स्रोतों की रक्षा कर भविष्य के लिए उदाहरण प्रस्तुत करना होगा।

विभिन्न गतिविधियों में दिया संदेश
इस अवसर पर पीपल के पौधे का पूजन किया गया और जल संकल्प दिलवाया गया। गणमान्यों द्वारा क्षेत्र में पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर किशनगंज विधायक ललित मीणा, जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, एसपी राजकुमार चौधरी, उप जिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल, एडीएम दिवांशु शर्मा, सीईओ जिला परिषद राजवीर सिंह चौधरी, समाजसेवी नरेश सिकरवार, समाजसेवी जगदीश मीणा, आनंद गर्ग, प्रधान पंचायत समिति बारां मोरपाल सुमन, डीएफओ अनिल यादव, डीएसओ अनिल चौधरी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

संबलपुर एनिकट का किया लोकार्पण
कार्यक्रम में संबलपुर ग्राम में नवनिर्मित एनिकट का अतिथियों ने विधिविधान से पूजन कर लोकार्पण किया। जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा अटल भूजल योजना के अंतर्गत इस एनीकेट का निर्माण 37.03 लाख रुपए की लागत से किया गया है। प्रदेश सरकार ने अटल भूजल योजना में इस क्षेत्र में 246 लाख रुपए की लागत से 32 कार्य स्वीकृत किए थे। जिसमे से 26 कार्य पूर्ण हो चुके है। शेष कार्य 25 जून तक पूरे हो जाएंगे। मंत्री दिलावर ने किया कलश यात्रा में शामिल माताओं बहनों का अभिवादन शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर अपनी सहृदयता और शालीनता के लिए जाने जाते है। बिना किसी दिखावे और आडंबर के मंत्री दिलावर लोगो के बीच पहुंचकर उनसे अपने परिवार की तरह मिलते है। यहां सबलपुर में एनिकट के लोकार्पण एवं वंदे गंगा जल संरक्षण एवं जन अभियान कार्यक्रम के दौरान जब महिलाओं की कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंची तो मंत्री दिलावर खुद उठकर माताओं बहनों के बीच पहुंचे और उनके साथ आत्मिक संवाद किया। मंत्री ने महिलाओं के साथ चर्चा करते हुए उनके परिजनों की कुशलक्षेम पूछी और उनके साथ फोटो भी खिंचवाए। कार्यक्रम के अंत में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक शुभम नागर ने नशा मुक्ति के पोस्टर को कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित कर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *