चित्तौड़गढ़। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अवसर पर गुरुवार शाम को इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय विद्यालयों एवं स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया, जिसमें कुल 14 विद्यालयों ने भाग लिया। सांस्कृतिक संध्या में विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, पारंपरिक राजस्थानी गीत “केसरिया बालम”, जल संरक्षण पर आधारित लघु नाटक, राजस्थान के लोकनृत्य, समूह नृत्य, “पेड़ बचाओ” विषयक प्रस्तुति और देशभक्ति गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट, प्रक्षिशु आईएएस रविंद्र मेघवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा, एडीपीसी प्रमोद दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक राजेंद्र शर्मा सहित कई शिक्षकगण और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पारस टेलर ने किया। कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
					ram				
			
			
 

