
छीपाबड़ौद – छीपाबड़ौद उपखंड क्षेत्र के पछाड़ में गोवंश के खुर पका मुँह पका रोग (FMD/CP)का टीकरण किया गया।
आपको बता दें कि श्री राधा कृष्ण गौ सेवा संस्थान ग्राम पछाड गौशाला में 150 गोवंश का टीकाकरण पशुधन सहायक हरिओम नागर व प्रहलाद शाक्यवाल ने किया। जिसमें गौशाला अध्यक्ष जगदीश सिंह एडवोकेट व गौशाला प्रबंधक धनराज नागर, सदस्य गुलाबचंद नागर, मिथुन नागर, दीनदयाल नागर, चौथमल नागर ,राजेंद्र गुर्जर, लोकेश नागर ,रामप्रसाद नागर, आनंदीलालनागर आदि सदस्यों ने उनका सहयोग किया ।