रमजान और होलीको देखते हुए अलर्ट हुई उत्तर प्रदेश Police, 24 घंटे होगी हिमाकत करने वालों पर कड़ी निगरानी

ram

रमजान, ईद और होली को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत किया गया है। सुरक्षा कड़ी रहे इसके लिए उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए है। इस बार हर तरह से सुरक्षा देने के लिए 24 घंटे के लिए रेलवे ट्रैक से लेकर सोशल मीडिया पर हिमाकत करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि ट्रेनों की आवाजाही के दौरान किसी तरह की अराजकता ना हो और ट्रैक पर कोई पथराव ना करे इसके लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए है। थानेदारों को रेलवे ट्रैक पर नजर रखने के निर्देश दिए गए है।

जानकारी के मुताबिक राज्य में होली के त्योहार को देखते हुए ही अन्य कार्यक्रमों की अनुमति दी जाएगी। त्योहार को देखते हुए किसी तरह की नई परंपरा या नया जुलूस निकाले जाने की अनुमति नहीं होगी। होलिका दहन हो या जुमे की नमाज इसे देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता होंगे।डीजीपी प्रशांत कुमार ने टीम के सदस्यों को जरुरी दिशा निर्देश जारी किए है। डीजीपी के मुताबिक ट्रेनों पर पथराव ना हो इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। इलाके के एसीपी को होलिका दहन और जुमे की नमाज को लेकर नागरिकों के साथ बैठक करने को कहा है। किसी तरह की समस्या आने पर तत्काल जानकारी दी जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *