बारां। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महोदया आनंदीबेन पटेल के अल्प प्रवास के दौरान रविवार को प्रातः 8 बजे जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर द्वारा सर्किट हाउस में स्वागत किया गया। इसके पश्चात अल्पकालीन विश्राम के बाद राज्यपाल महोदय चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हो गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने जिले की भौगोलिक एवं प्रशासनिक जानकारी राज्यपाल को दी। इसके साथ ही उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका सुजस की एक प्रति भेंट कर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजकुमार, सहायक निदेशक जनसंपर्क योगेंद्र शर्मा एवं बारां के एसडीएम बनवारी मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का किया स्वागत
ram